divya prakash dubay :- a Writers who made Hindi literature popular among youth
दिव्य प्रकाश दुबे ने अपने अब तक के लेखन काल में 6 किताबें लिखी हैं जिनमें नियम और शर्तें लागू, मसाला चाय, मुसाफिर कैफे, अक्टूबर जंक्शन , इब्नेबतूती व आको बाको है।कविता से लेकर लघुकथाओं तक उपन्यासों से लेकर ऑडियो पुस्तकों मे दुबे ने बोलचाल की भाषा में अपनी दिल को छू लेने वाली कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन किया है, जिसे वे 'नई वाली हिंदी' कहते हैं।
अभी हाल ही में उन्होंने एक नया ऑडियोबुक सुनाया'दो दुनी प्यार' जो इस जून में श्रव्य पर जारी हुआ और जिसमें उनकी कहानियां सुनाई गई। लेखक की कई ऑडियोबुक प्रकाशित हुई है।
वर्तमान समय में दिव्य प्रकाश दुबे के उपन्यासों पर कैफे भी खुलने लगे हैं, हाल ही में उनकी पुस्तक मुसाफिर कैफे पर आधारित आठवां "मुसाफिर कैफे" देहरादून से चंडीगढ़ जाती सड़क पर खोला गया है।
दिव्य प्रकाश दुबे वर्तमान में एक बहुचर्चित लेखक हैं जिन की पुस्तकें पाठक के हृदय पर छाई हुई है।
______________________________
This post is written as part of #BlogchatterA2Z, where I will be writing about writers throughout the month of April.
I am participating in #BlogchatterA2Z
Comments
Post a Comment