पतंग पुस्तक


पतंग जिगांशु शर्मा का काव्य संग्रह है जिसे कुछ मुख्य भागों में बांटा गया है मैं और मेरी जिंदगी, मोहब्बत , बचपन व कुछ अन्य कविताएं।

सभी भागों की रचना लेखिका ने अपने निजी जीवन के अनुभवों से प्रेरित होकर की है।

कविता का लेखन लेखिका ने शायराना अंदाज में किया है जो हर कविता को एक अलग ही रूप देता है।

लेखिका तीन उपन्यास लिखती हैं लेकिन कविता उनका पहला प्यार है यह हमें कविताओं के माध्यम से बखूबी पता चलता है।

पुस्तक की भाषा पाठकों के अनुकूल है साथ ही पुस्तक में हिंदी के साथ अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग है जो कविता से उचित तालमेल बैठाते हैं।

कविता में हास्य विचार भावना अनुभव आदि सभी का अच्छा समावेश है।
एक  पाठक और खासकर कविता प्रेमी को यह पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

udaas Pani mai duba Chand

Chitra Mudgal - The First Woman To Receive The "Vyas Samman" For Her Novel "Aavaan"

A famous writer of Hindi literature - "Amrita Pritam"