nistaar by Nidhi paralikar


हेलो दोस्तों आप सब कैसे हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं निस्तार निधि परालीकर जी की बुक।


. ❤️ "निस्तार " निधी परालीकर की पहली रचना है  जो 20 + कविताओं का संग्रह है। जो कि हिंदी , उर्दू  भाषाओं का मिश्रण है।
.
🍁 कविता में मधुरता के भाव के साथ साथ दिल टूटने व विरह का भाव भी है।

.🍁 कविता में हिंदी के साथ उर्दू शब्दों का भी बहुत ही सुंदर प्रयोग है।

.🍁 महादेवी वर्मा धर्मवीर भारती आदि कवियों की रचना में जो गहराइयां पाई जाती है वह गहराई इन कविताओं में भी विद्यमान है। 

.🍁 कविता के भाव सजीव रूप से ज़हन में उजागर होते हैं।

.🍁 कविता का चित्रण बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया है कविताओं में कुछ कविता शाम और तेरा एहसास, बंजर , खंडहर आदि  कविताएं मुझे  बहुत पसंद आई क्योंकि इनके शब्दों में बहुत गहराई है।

.✨कुछ पंक्तियां – 
मेरे दिल के कुछ हिस्से टूट कर
 बिछड़े थे एक अरसा पहले 
कल रात लौट आए थे वह 
अपना पुराना मकान देखने...।

.🍁 कविता हिंदी और हिंदी -अंग्रेजी भाषा में लिखित है जो पाठकों के लिए मददगार हैं।

.🍁 कविताओं में मधुरता और गहराई विद्यमान है मुझे यह किताब बहुत अच्छी लगी क्योंकि इसके शब्दों में बहुत गहराई है, एक सजीव विश्वास है।

.🍁 🙏मैं सभी पाठकों को इसे पढ़ने का सलाह दूंगी क्योंकि इस कविता के शब्दों में ऐसी गहराई है जो कविता को बार-बार पढ़ने के लिए आकर्षित करती है।

.❤️ पुस्तक का कवर सुंदर सरल और आकर्षक है।
.

Comments

Popular posts from this blog

udaas Pani mai duba Chand

Chitra Mudgal - The First Woman To Receive The "Vyas Samman" For Her Novel "Aavaan"

A famous writer of Hindi literature - "Amrita Pritam"